नई दिल्ली(लक्ष्मी): लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला है। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर ‘वोट चोरी’ का सनसनीखेज दावा किया। राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक के महादेवपुरा और महाराष्ट्र के राजुरा विधानसभा क्षेत्र में हजारों वोटों में हेराफेरी की गई। उनका आरोप था कि यह हेरफेर सुनियोजित तरीके से कराई गई।
इस बीच चुनाव आयोग ने पलटवार करते हुए राहुल के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा, “किसी भी स्तर पर वोट डिलीट या चोरी करने का कोई सबूत सामने नहीं आया है।”कांग्रेस नेताओं ने राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठना लाजमी है। वहीं भाजपा नेताओं ने पलटवार कर कहा, “राहुल गांधी चुनाव हारने का ठीकरा आयोग पर फोड़ रहे हैं।”
बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भी EVM और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुके हैं। लेकिन आयोग हर बार इन आरोपों को खारिज करता आया है। अब एक बार फिर यह विवाद गरमा गया है।