धर्मशाला (नेहा): आपदा प्रभावित परिवारों का दर्द बांटने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल पहुंचे तो एक नन्ही बच्ची को भी उनसे मिलवाया गया। मंडी जिले के तलवाड़ा की एक वर्षीय नितिका से प्रधानमंत्री की मुलाकात ने हर किसी को भावुक कर दिया। सराज में 30 जून को आई आपदा में नितिका ने माता-पिता व दादी को खो दिया था। वह बुआ के पास शिकावरी में रह रही है।
वह बुआ की गोद में थी तो प्रधानमंत्री ने पहले उसे पुकारा फिर उसे गोद में लेने के लिए बांहें खोल दीं। नितिका एक पल के लिए रुआंसी हुई फिर प्रधानमंत्री के चेहरे को देखती रही। प्रधानमंत्री ने उसे गोद में बिठाकर दुलारा। नितिका के सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया, उसके गाल पर थपकी दी और उसे टाफियां भी दीं। इस दौरान प्रधानमंत्री की आंखें नम हुईं और वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए।