नई दिल्ली (नेहा): भारत की युवा चेस सनसनी दिव्या देशमुख ने फिडे महिला चेस विश्व कप का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। फाइनल में उन्होंने अपनी ही देश की दिग्गज कोनेरू हम्पी को टाई-ब्रेकर मुकाबले में मात दी।
इस जीत के साथ ही 19 साल दिव्या फिडे महिला विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इस जीत के बाद दिव्या भावुक हो गईं। ऐसे में एक तरफ भारती की एक बेटी की आंख में जीत के आंसू थे तो दूसरी को फाइनल में पहुंचकर हारने का गम।