पटना (राघव): बिहार पुलिस ने शनिवार को बताया कि पिछले महीने यहां एक निजी अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों की पहचान बक्सर जिले के निवासी विजयकांत पांडे उर्फ रूद्र पांडे और राजेश यादव के रूप में हुई है। राजेश यादव के खुलासे के आधार पर पटना स्थित एक जगह से 190 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है।
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, “पांच हमलावरों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अभी भी फरार है और उसे जल्द ही पुलिस पकड़ लेगी।” हत्या के दोषी मिश्रा को पैरोल पर रिहा किया गया था। मिश्रा को 17 जुलाई को पांच बंदूकधारियों ने अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में गोली मार दी थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पांच हथियारबंद हमलावरों को आईसीयू में घुसते और गोलीबारी करते देखा गया था। इस गोलीबारी में मिश्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।