नई दिल्ली (नेहा): शिक्षा के मामले में भारत को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। 9 ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज के कैंपस भारत में खुलने जा रहे हैं। ये कदम इंडिया-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का हिस्सा है, जो शिक्षा और इनोवेशन की दिशा में एक नया कदम साबित होगा। बता दें कि पहले से साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी का गुरुग्राम कैंपस चल रहा है और अब और 8-9 कैंपस 2026 से शुरू होंगे। मुंबई, बेंगलुरु, गुड़गांव, अहमदाबाद जैसे शहरों में ये कैंपस खुलेंगे। इसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UK के पीएम कीर स्टार्मर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। स्टार्मर ने कहा कि इंडियन स्टूडेंट्स को UK एजुकेशन का फायदा मिलेगा और हमारी इकोनॉमी को भी बूस्ट मिलेगा। आइए जानते हैं कौन-कौन सी यूनिवर्सिटीज के कैंपस भारत में खुलने वाले हैं और स्टूडेंट्स का क्या फायदा होगा?
मोदी-स्टार्मर की मीटिंग में 9 यूनिवर्सिटीज का ऐलान हुआ.इनमें से कुछ को अप्रूवल मिल चुका है, बाकी 2026 से शुरू होंगी।
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथैम्पटन: गुरुग्राम कैंपस पहले से चल रहा है और पहला बैच एनरोल्ड हो चुका है।
यूनिवर्सिटी ऑफ लंकास्टर: बेंगलुरु में कैंपस, इंडियन बिजनेस और लोकल यूनिवर्सिटीज के साथ पार्टनरशिप।
यूनिवर्सिटी ऑफ सरे:अहमदाबाद में इंटरनेशनल ब्रांच कैंपस।
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल: मुंबई में एंटरप्राइज कैंपस, 2026 समर से पहला बैच।
यूनिवर्सिटी ऑफ यॉर्क:मुंबई कैंपस,सस्टेनेबिलिटी,फ्यूचर टेक और क्रिएटिव इंडस्ट्री पर फोकस।
यूनिवर्सिटी ऑफ एबरडीन: अगले साल से कैंपस।
यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूल: बेंगलुरु में कैंपस. UGC अप्रूवल मिला।
क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट: 2026 से शुरू।
यूनिवर्सिटी ऑफ कोवेंट्री: अगले साल से।
ये कैंपस NEP 2020 के तहत UGC नियमों से अप्रूव्ड हैं।