शिमला (हरमीत कौर): एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के चेहरे पर पड़ा थप्पड़ देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। जहां किसान इस थप्पड़ पर लड्डू बांट रहे हैं और भांगड़ा डाल रहे हैं, वहीं कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है। उसने कुलविंदर कौर को खालिस्तान से पैसे मिलने की बात भी कही थी।
रंगोली चंदेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘खालिस्तानी बस यही औकात है तुम लोगों की पीछे से वार करना लेकिन मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी स्टील की बनी है,वह इसे संभाल लेगी अपने दम पर, लेकिन पंजाब तेरा क्या होगा #Farmers Protest एक खालिस्तानी संस्था थी। एक बार फिर साबित हुआ कि यह एक गंभीर सुरक्षा खतरा था।


