नई दिल्ली (नेहा): भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंध काफी मजबूत हैं। इसका अंदाजा महज इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 10 सालों में दोनों देशों के बीच आपसी कारोबार में 92 प्रतिशत की जोरदार उछाल दर्ज की गई है। इन दस सालों में अमेरिका में तीन अलग-अलग राष्ट्रपति हुए। इन तीनों का नाम है- बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन। जबकि भारत में प्रधानमंत्री के तौर पर बीते दस सालों से नरेन्द्र मोदी का सफर जारी है। इन दस सालों में दोनों देशों ने आपसी कारोबार में काफी इजाफा किया।
अमेरिका भारत का सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य और चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। सीएमआईई से उपलब्ध डेटा के हिसाब से पिछले 10 सालों में भारत का अमेरिका के साथ कुल व्यापार वित्त वर्ष 2014 में 61.5 अरब डॉलर से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 92% बढ़कर 118.3 अरब डॉलर हो गया है। डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार पर सबकी निगाहें हैं। यह देखना दिलचस्प है कि उनके राष्ट्रपति पद के तहत द्विपक्षीय व्यापार कैसे बढ़ेगा।


