मुंबई (नेहा): महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों को लेकर बातचीत हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड ने कहा कि, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख ठाकरे ने मुंबई के दादर इलाके में शिवाजी पार्क के पास स्थित अपने आवास पर सीएम फडणवीस को आमंत्रित किया था। हालांकि उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले बीएमसी के चुनाव को लेकर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है।