कटड़ा (नेहा): भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे। वह रियासी जिले के अंतर्गत कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता के लिए एक दिवसीय दौरे पर आए हैं। समारोह के बाद उपराष्ट्रपति ने कटड़ा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन भी किए। अधिकारियों ने बताया कि दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद उपराष्ट्रपति उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ दोपहर में गुफा मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने उनका स्वागत किया। गर्ग ने उन्हें तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। उपराष्ट्रपति ने मंदिर के पास भैरों मंदिर का भी दौरा किया।