नई दिल्ली (राघव): गर्मी से राहत की खबर है मगर इसके साथ ही खतरे की घंटी भी बज चुकी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 1 मई से लेकर 5 मई तक उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के जिलों में मौसम का उग्र रूप देखने को मिल सकता है। अगले पांच दिन गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 30 अप्रैल से ही बादल और बूंदाबांदी का असर दिखने लगेगा। जबकि 1 मई से 5 मई तक तेज हवाओं के साथ गर्जना और वज्रपात की संभावना है। कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 1 मई को उत्तर प्रदेश भर में बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। संभावित प्रभावित जिले: लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, अमेठी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, एटा, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, बरेली, बदायूं, फर्रुखाबाद, रायबरेली, उन्नाव, कन्नौज समेत अन्य जिले। इन दिनों तेज आंधी चलने की संभावना भी है। हवा की स्पीड 40 से 50 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग इस दौरान खुले में यात्रा करने से बचें और पेड़-पौधों व बिजली के खंभों के पास खड़े न हों।
2 मई से 4 मई तक दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। 5 मई तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी मौसम बिगड़ सकता है। यहां पर हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और बर्फबारी तक हो सकती है।