नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली में पीतमपुरा में टीवी टावर स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से वहां अफरातफरी मच गई। वहीं, आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को आग की सूचना दी गई। बताया गया कि आग की सूचना मिलने पर दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई।
बताया गया कि आग सुबह करीब 9:40 मिनट पर लगी। आग लाइब्रेरी की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी है। बता दें कि आग इतनी भयंकर लगी है कि आसपास के लोग भी खौफनाक मंजर देखकर कांप उठे। इस दौरान कॉलोनी में अफरातफरी का माहौल रहा। वहीं, अभी आग लगने का कारण सामने नहीं आ सका है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।