चंड़ीगर (नेहा): पंजाब के विद्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा 30 मई दिन शुक्रवार को श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के चलते सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। इस दौरान स्कूल कॉलेज सहित अन्य सरकारी संस्थान बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि अप्रैल माह में 7 गजटेड छुट्टियां थीं, जबकि मई माह में केवल 2 गजटेड छुट्टियां हैं। पहली छुट्टी गुरुवार 1 मई को थी जबकि दूसरी छुट्टी 30 मई को श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस के चलते है।