नई दिल्ली (राघव): मुखर्जी नगर में गुलाब वाटिका के पास कल रात दो बजे पीजी हॉस्टल की दूसरी मंजिल में आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि आग एसी (एयर कंडीशनर) से शुरू हुई, इसके बाद कमरे में फैल गई। आग लगने के बाद पीजी हॉस्टल में रह रहीं लड़कियां बाहर आ गईं। दमकल की चार गाड़ियों की मदद से डेढ़ घंटे में आग को नियंत्रित किया जा सका। पीजी में रहने वाली लड़कियां सुरक्षित हैं। दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कल रात 2:32 मिनट पर मुखर्जी नगर में पीजी हॉस्टल में आग लगने की सूचना मिली, इसके बाद आग बुझाने के लिए चार गाड़ियां भेजी गईं।
आग को चार बजे पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग विंडो एसी से शुरू हुई। पीजी हॉस्टल में रहने वाली लड़कियां समय रहते इमारत से बाहर आ गईं। आग में कमरे में रखे लैपटाप और कुछ कागजात जल गए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में कोचिंग सेंटर में आग लगने के बाद विद्यार्थियों ने तार-रस्सी के सहारे इमारत से कूद कर जाने बचाई थी। घटना के संंबंधित वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित हुआ था। इस घटना के बाद पीजी हॉस्टल में भी आग लगने की घटना हुई थी।


