नई दिल्ली (राघव): देश की जानी-मानी डेयरी कंपनी अमूल ने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। ब्रांड फाइनेंस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अमूल की ब्रांड वैल्यू अब 4.1 बिलियन डॉलर (लगभग 34,000 करोड़ रुपये) हो चुकी है। यह उपलब्धि ब्रांड की मजबूत पहचान और उपभोक्ताओं के भरोसे का प्रतीक है।
दिल्ली-एनसीआर आधारित मदर डेयरी ने इस साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी ब्रांड वैल्यू 1.15 बिलियन डॉलर (लगभग 9,600 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है। पिछले साल यह तीसरे स्थान पर थी।
फूड कैटेगरी के अलावा, अमूल ने भारत के टॉप 100 ब्रांड्स की सूची में भी जगह बनाई है, जहां इसे 17वां स्थान मिला है। वहीं मदर डेयरी भी इसमें 35वें पायदान पर पहुंच गई है, जो पिछले साल 41वें स्थान पर थी।
गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के एमडी जयेन मेहता ने कहा कि यह सफलता करोड़ों किसानों की मेहनत और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। अमूल हर दिन 3.2 करोड़ लीटर दूध एकत्र करता है और इसके उत्पाद 50 से अधिक देशों में बिकते हैं।
मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 17,500 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो पिछले वर्ष से 16% अधिक है। यह कंपनी दूध और डेयरी के अलावा ‘धारा’ ब्रांड में खाद्य तेल और ‘सफल’ ब्रांड में फल-सब्जी, फ्रोजेन उत्पाद और दालें भी बेचती है।