नई दिल्ली (नेहा): आज से नए महीने की शुरुआत हो गई है। शेयर बाजार कल की गिरावट को पीछे छोड़ते हुए आज 1 जुलाई को मजबूती के साथ खुला है। बीएसई सेंसेक्स 80 अंक उछलकर 83,685.66 अंक पर खुला है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 7.60 अंकों की तेजी के साथ 25,525 अंक पर पहुंच गया है। अगर सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टाइटन, बीईएल, टाटा स्टील, आईटीसी, सन फार्मा आदि शेयरों में तेजी है।
आपको बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था। बीएसई सेंसेक्स 452.44 अंक के नुकसान के साथ 83,606.46 अंक पर बंद हुआ था। पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 120.75 अंक की गिरावट के साथ 25,517.05 अंक पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह मजबूत वैश्विक संकेतों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीद के कारण बाजार में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, मुनाफावसूली से गिरावट आई।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और टाटा स्टील के शेयर में गिरावट रही। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 831.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।