लुधियाना (नेहा): हंबड़ा रोड स्थित काली माता मंदिर में सुबह एक चोर घुस गया। वह सामान चोरी करके ले जाने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ दिया। बाद में मंदिर परिसर के खंभे के साथ बांधकर उसकी जमकर पिटाई की गई और उससे पैसे व सामान बरामद कर लिया गया। मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने उसे पकड़कर थाना पीएयू की पुलिस के हवाले कर दिया। प्रतिदिन की तरह सुबह मंदिर में लोग आ रहे थे। इस दौरान एक शख्स मंदिर में घुसा और मूर्तियों के सामने रखे पैसे और सामान उठाने लगा।
तभी उसपर मंदिर में आए श्रद्धालु की नजर पड़ गई। उसने उसे पकड़ लिया और लोगों की मदद से खंभे से बांध लिया। पीसीआर कर्मियों ने आकर उसकी जेब की तलाशी ली तो मंदिर से उठाए पैसे, एक आधार कार्ड और नशे का इंजेक्शन बरामद हुआ। लोगों का आरोप था कि मंदिर में एक गिरोह आया था, उसके बाकी के साथी फरार हो गए। पुलिस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है।