किश्तवाड़ (नेहा): जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के कंजल मांडू में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस ने सेना और CRPF की सहायता से क शाम आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद कंजल इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया।
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी घने जंगलों में मौजूद हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।