दिल्ली (नेहा): गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप सुबह आया। इसका केंद्र गुरुग्राम के आसपास बताया गया है। भूकंप के साथ जोरदार गड़गड़ाहट की आवाज सुनी गई जिससे हाई-राइज इमारतों में रहने वाले लोग घबराकर बाहर निकल आए। किसी बड़े नुकसान या हताहत की खबर नहीं है। लेकिन बारिश के बीच आए भूकंप से लोग दहशत में जरूर आ गए।
असल में दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम से ही जारी मूसलाधार बारिश के बाद यह भूकंप आया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD ने अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जिसमें भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों जैसे आईटीओ, अक्षरधाम, और गुरुग्राम के एमजी रोड पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।