सतना (राघव): मध्य प्रदेश के सतना जिले में नेशनल हाईवे क्रमांक 39 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। आपको बता दें कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र का अभिषेक रहने वाला था, प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक बुलेट मोटरसाइकिल से नागौद की तरफ से सतना जा रहा था।
तभी अचानक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी नागौद थाना पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।