नई दिल्ली (राघव): एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मेगा इवेंट की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पिछली बार की तरह इस बार भी एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत करेगा लेकिन सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे।
एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में होगा। यह घोषणा 24 जुलाई को ढाका में हुई एसीसी की बैठक के बाद की गई। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ये टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि मुझे यूएई में एसीसी पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक चलेगा। हम क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन का इंतज़ार कर रहे हैं। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस अभी से उत्साहित हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाक को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसका मतलब है कि इन दोनों देशों के बीच इस टूर्नामेंट में 3 बार आमना-सामना हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग और ओमान शामिल है। 4-4 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा।
भारत को आधिकारिक तौर से एशिया कप 2025 की मेजबानी दी गई है। टूर्नामेंट के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने का जिम्मा भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास ही है। बता दें कि पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव का हवाला देते हुए ढाका में एसीसी की बैठक में व्यक्तिगत रूप से शामिल होने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। इस बीच, अगस्त 2025 में प्रस्तावित भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय श्रृंखला को मौजूदा राजनयिक तनाव के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।