नई दिल्ली (नेहा): इजरायल और हमास के युद्ध के बीच गाजा से एक दिलचस्प खबर निकलकर सामने आ रही है। हमास के पूर्व मुखिया याह्या सिनवार की विधवा पत्नी फर्जी पासपोर्ट दिखाकर तुर्किए भाग गई हैं।
यही नहीं, तुर्किए में उन्होंने किसी और से निकाह भी रचा लिया है। समर मोहम्मद अबु जमर ने 2011 में हमास के चीफ याह्या सिनवार से निकाह किया था। मगर, अब वो अपने बच्चों के साथ गाजा से फरार हो चुकी हैं।