इस्लामाबाद (नेहा): दुनिया में हर देश के नागरिकों को विदेश यात्रा के लिए अलग-अलग वीजा सुविधाएं मिलती हैं। Henley Passport Index इन्हीं सुविधाओं को लेकर एक रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि किस देश का पासपोर्ट कितना ताकतवर है। इस रिपोर्ट में जितनी जगहों पर बिना वीजा के जाया जा सकता है, उतना ही वह पासपोर्ट मजबूत माना जाता है। 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट्स में शामिल हो गया है।
पाकिस्तान के पासपोर्ट से सिर्फ 32 देशों में ही बिना वीजा के यात्रा की जा सकती है। हालांकि, पाकिस्तान की रैंकिंग थोड़ी जरूर सुधरी है और अब वो 96वें स्थान पर आ गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान की स्थिति कुछ देशों से थोड़ी बेहतर जरूर है, जिसमें अफगानिस्तान, सीरिया, इराक, यमन और सोमालिया जैसे देश शामिल हैं जहां के हालात बेहद खराब हैं।