मुंबई (नेहा): दिल्ली में शुक्रवार को 71वें नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान हुआ। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। शाहरुख को फिल्म जवान और विक्रांत मैसी को ’12th फेल’ के लिए पुरस्कार मिला। शाहरुख का अपने 35 साल के करियल में पहला नेशनल अवार्ड है। शाहरुख के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने भी अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीत लिया है। उन्हें साल 2023 में रिलीज हुई ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। इस जीत के बाद उनकी तरफ से आए बयान में कहा गया है कि वो अभिभूत हैं, भाग्यशाली हैं।
रानी मुखर्जी ने नेशनल अवॉर्ड मिलने के बाद कहा- ‘मैं ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपनी परफॉर्मेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर अभिभूत हूं। संयोग से, ये मेरे 30 साल के करियर में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। एक एक्टर के रूप में मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे काम में कुछ अविश्वसनीय फिल्में हैं और मुझे उनके लिए बहुत प्यार मिला है। मैं ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में मेरे काम को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जूरी को धन्यवाद देती हूं।’