नई दिल्ली (नेहा): इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद से जुड़ा एक सोशल मीडिया अकाउंट ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई पर गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियों में आ गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 86 वर्षीय खामेनेई अपना आधा दिन सोकर और बाकी समय ड्रग्स के असर में गुजारते हैं। खामेनेई पर इससे पहले भी इस तरह से आरोप लग चुके हैं।
यह दावा “MossadSpokesman” नाम के X अकाउंट पर किया गया है। यह अकाउंट फारसी भाषा में पोस्ट करता है और माना जाता है कि वह मोसाद का अनौपचारिक डिजिटल हथियार है। पोस्ट में कहा गया है, “एक नेता कैसे देश नेतृत्व करेगा जब वो आधा दिन सोता है और बाकी समय नशे में होता है?”
हालांकि पोस्ट में खामेनेई का नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिया गया, लेकिन संदर्भ और फारसी में लिखी गई सामग्री को देखकर इसे सीधे तौर पर खामेनेई से जोड़ा जा रहा है। इस पोस्ट को 1.9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
पिछले कुछ हफ्तों में इस अकाउंट से ईरानी नेतृत्व को लेकर कई कटाक्ष और सूचनात्मक पोस्ट की गई हैं। एक पोस्ट में ईरान की सेना की एक प्रमुख इकाई “ख़ातम अल-अंबिया” के नए कमांडर की पहचान गुप्त रखने पर मजाक उड़ाया गया। अकाउंट ने दावा किया कि उसके पास नाम पहले से मौजूद है और यूजर्स से अंदाजा लगाने को कहा। जब एक यूजर ने नाम बताया, तो जवाब आया-“इनबॉक्स करें, इनाम मिलेगा।”
इजरायली थिंक टैंक ‘इंस्टिट्यूट फॉर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज’ के ईरान मामलों के विशेषज्ञ बेनी सबटी ने कहा कि, “इस अकाउंट ने कुछ ऐसी जानकारियां दी हैं जो सिर्फ मोसाद के पास हो सकती हैं।”
अब तक ईरान की तरफ से इस आरोप या अकाउंट को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन यह साफ है कि डिजिटल युद्ध का यह नया रूप अब खुफिया एजेंसियों के सीधे साइकोलॉजिकल ऑपरेशनों का हिस्सा बनता जा रहा है।