जैसलमेर (नेहा): जैसलमेर जिले में सोमवार को एक सरकारी स्कूल भवन के मुख्य द्वार का पिलर गिरने से 6 साल के एक छात्र की मौत हो गई और एक शिक्षक घायल हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि यह हादसा रामगढ़ इलाके के सरकारी स्कूल में हुआ। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस घटना में एक बच्चे की मौत हुई है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुख्य द्वार का पिलर गिरने से छात्र अरबाज़ खान (6 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शिक्षक अशोक कुमार सोनी घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना स्कूल की छुट्टी के समय हुई, जब छात्र स्कूल से बाहर जा रहे थे। हादसे से गुस्साए परिजन बच्चे के शव के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। अधिकारी ने कहा, “परिजनों से बातचीत जारी है।” राज्य में सरकारी स्कूल भवन के हिस्से गिरने की यह चार दिन में दूसरी घटना है।