चंडीगढ़ (नेहा): हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। चंडीगढ़ में उनके खिलाफ पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में आयोजित एक शो के दौरान सरकार द्वारा बैन किए गए गाने गाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है।
बता दें कि यह कार्यक्रम पहले ही एक छात्र की संदिग्ध मौत के चलते सुर्खियों में था। यूनिवर्सिटी के सेकंड ईयर के छात्र आदित्य ठाकुर की शो के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कार्यक्रम और आयोजकों पर सवाल खड़े हुए थे।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में गन कल्चर और आपराधिक सोच को बढ़ावा देने वाले गानों पर सख्ती बरती है। अब तक करीब 30 से अधिक गानों को बैन किया जा चुका है, जिनमें सबसे ज्यादा लगभग 10 गाने मासूम शर्मा के बताए जा रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद से वह लगातार विवादों में बने हुए हैं।