झांसी (राघव): पुलिस ने रविवार को बताया कि यहां गरौठा इलाके में रक्षाबंधन मनाने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी 18 वर्षीय बहन की एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध से नाराज होकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि कुमारी सहोदर उर्फ पुट्टी का शव रविवार को चंद्रपुरा गांव के सुनसान इलाके में दादा महाराज चबूतरे के पास मुंडा हुआ मिला। पुट्टी के भाई अरविंद और उसके दोस्त प्रकाश प्रजापति (दोनों की उम्र लगभग 25 वर्ष है) को हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है।