नई दिल्ली (नेहा): सारा अली खान एक्ट्रेस हैं और उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। नामी पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा ने 2018 में आई डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से फिल्म इंडस्ट्री कदम रखा था। उनके पहले हीरो सुशांत सिंह राजपूत थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
सारा अली खान के परिवार की बात करें तो वे सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। उनकी दादी शर्मिला टैगोर गुजरे जमाने की हिट एक्ट्रेस रही हैं। सारा की दो बुआ हैं सोहा अली खान और सबा अली खान। सोहा एक्ट्रेस हैं और सबा ज्वेलरी का बिजनेस करती हैं। बता दें कि सारा के भाई इब्राहिम अली खान ने बॉलीवुड में एंट्री ले ली है।
सारा अली खान के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया। फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्होंने आगे पढ़ाई नहीं की। कहा जाता है कि सारा बचपन से ही हीरोइन बनने का सपना देखा करती थी और करीना कपूर की सबसे बड़ी फैन थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारा अली खान 41 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। वे फिल्मों के अलावा ब्रांड एंड्रोसमेंट और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तगड़ी कमाई करती हैं। वे एक फिल्म में काम करने करीब 5 करोड़ चार्ज करती हैं। उनका जुहू में एक आलीशान अपार्टमेंट में है, जहां वे मां और भाई के साथ रहती हैं। उनके इस अपार्टमेंट की कीमत 1.3 करोड़ है।
सारा अली खान ने 2018 में डेब्यू किया। इसी साल वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में भी नजर आईं। उनकी शुरुआती दोनों ही फिल्में हिट रही। इसके अलावा उन्होंने लव आजकल, कुली नंबर 1 ,अतरंगी रे, गैस लाइट, जरा हटके जरा बचके, मर्डर मुबारक, ऐ वतन मेरे वतन, स्काई फोर्स, मेट्रो इन दिनों जैसी फिल्मों में काम किया है। वे इन दिनों एक अनटाइटल फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।