नई दिल्ली (नेहा): भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ के बाद से टेंशन चल रही है। अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम का ये दौरा अगले महीने हो सकता है। दरअसल, पीएम का अमेरिका जाने का कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में हिस्सा लेना बताया जा रहा है। इस दौरान, डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता होने की बात भी कही जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क में सितंबर में UNGA शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जा सकते हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हो सकती है। यह बैठक 23 से 27 सितंबर के बीच होने की संभावना है। सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि पीएम की यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात हो सकती है।
बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन के लिए दुनियाभर के कई बड़े नेता न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। इसको देखते हुए ये मुलाकात कूटनीतिक नजरिए से अहम मानी जा रही है। हालांकि, अभी तक इस दौरे की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।