जम्मू (राघव): बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को मंगलवार को जम्मू में एक कार्यक्रम के बाद परेशानी का सामना करना पड़ा, जब उनकी कार को ट्रैफिक पुलिस ने ज़ब्त कर लिया। वजह थी, कार में मोटर व्हीकल एक्ट में तय मानकों से ज्यादा काले शीशों का इस्तेमाल।
घटना कैसे हुई?
अक्षय कुमार जम्मू में एक पब्लिक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद वे एक SUV से जम्मू एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने के बाद, जब कार वापस लौट रही थी, तो डोगरा चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया। जांच में पता चला कि वाहन के शीशों पर तय सीमा से अधिक टिंट (काला पर्दा) लगा था, जिसके बाद कार को ज़ब्त कर लिया गया। हालांकि, इस मामले पर अभी तक अक्षय कुमार की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
जम्मू ट्रैफिक के SSP फ़ारूक़ कैसर ने कहा, ‘कानून सबके लिए समान है। नियमित नाकेबंदी के दौरान गाड़ी की जांच हुई और इसमें तय सीमा से अधिक काले शीशे पाए गए। कार ज़ब्त की गई है और आगे कानूनी कार्रवाई होगी।’