मुंबई (राघव): शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने 15 अगस्त को सभी बूचड़खानों और मांस की दुकानों को बंद रखने के आदेश के लिए कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) की आलोचना की है। उन्होंने कहा, “वे हमें नहीं बताएंगे कि हम वेज खाएं या नॉनवेज। नवरात्रि में भी हम नॉनवेज खाते हैं…हमारे यहां प्रसाद में प्रॉन्स, मछली होती है। ये हमारा हिंदुत्व है।”