नई दिल्ली (नेहा): बिग बॉस की प्रतिभागी और टीवी एक्ट्रेस कशिश कपूर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। कशिश ने कहा कि एक जाने-माने क्रिकेटर ने उनके साथ फ्लर्ट किया था। साथ ही चिपकू होने की कोशिश की थी। कशिश ने यह खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है।
फिल्मीज्ञान वायरल ने कशिश कपूर से सवाल किया कि क्या कभी भी किसी सेलिब्रिटी ने कभी भी आपको अप्रोच किया है जो उन्हें खराब लगा हो। इसके जवाब में कशिश कपूर ने पुराना किस्सा सुनाया। उन्होंने बिना नाम लिए एक क्रिकेटर के बारे में बताया।
कशिश कपूर ने खुसाला करते हुए कहा कि वह क्रिकेटर के व्यवहार से काफी नाराज हुईं थीं और उन्होंने खूब खरी खोटी सुनाई थी। कपूर ने कहा कि वह किसी के पेशे और व्यक्तित्व से प्रभावित होती हैं। ना कि किसी के फेम से वह प्रभावित होती हैं।
बता दें कि कशिश कपूर को बिग बॉस 18 शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। हालांकि, फैंस के बीच उस रहस्यमयी क्रिकेटर की पहचान को लेकर कौतुहल बना हुआ है। हालांकि, कशिश कपूर की वायरल क्लिप ने सोशल मीडिया पर तलहका मचा रखा है।