बालाघाट (राघव): मध्य प्रदेश के बालाघाट ज़िले के बेनी गांव में मंगलवार शाम वैनगंगा नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा करीब 5 बजे हुआ। घटना की खबर फैलते ही गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। एसडीओपी अभिषेक चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जबकि एसडीईआरएफ की रेस्क्यू टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रात होने के कारण तलाश को रोकना पड़ा और बुधवार सुबह फिर से खोजबीन शुरू की गई।
रामपायली थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अखिल बुर्डे, मोहित बुर्डे और राकेश नंदनवार के रूप में हुई है। तीनों आपस में रिश्तेदार थे। मोहित और राकेश रक्षाबंधन पर अखिल के घर आए थे। दोपहर बाद अखिल, उसके पिता चमनलाल, मोहित, राकेश और परिवार का एक और सदस्य नदी में स्नान करने गए थे। नहाते समय अखिल, मोहित और राकेश गहराई में चले गए और पानी में डूब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक विवेक पटेल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की।