मुंबई (राघव): दिल्ली में आवारा कुत्तों को हटाने के आदेश के बाद से ही जानवरों के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच बॉलीवुड के ‘दादा’ कहे जाने वाले सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती का नाम चर्चा में है। मिथुन चक्रवर्ती को लेकर यह बात कही जाती है कि वह कुत्तों से इतना प्यार करते हैं कि उन्होंने अपनी 45 करोड़ की प्रॉपर्टी अपने पालतू कुत्तों के नाम कर दी है।
74 वर्षीय मिथुन दा के पास कुल 116 कुत्ते हैं जिनमें से कई आवारा भी हैं जिन्हें उन्होंने गोद लिया है। उन्होंने इन सभी डॉग्स के लिए मुंबई के पास मड आइलैंड में 1.5 एकड़ का एक बड़ा फार्महाउस बनवाया है। इस फार्महाउस में कुत्तों की देखभाल के लिए कई नौकर रखे गए हैं।
मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फार्महाउस में हर कुत्ते के लिए एक अलग कमरा है जिसमें खेलने का सामान, खाने की जगह और चिकित्सा जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं। मिथुन दा जहां भी जाते हैं वहां से अलग-अलग नस्लों के कुत्ते खरीदते हैं और छुट्टियों पर भी उन्हें साथ लेकर जाते हैं।
मिथुन चक्रवर्ती 1970 के दशक के हिंदी और बंगाली फिल्मों के जाने-माने अभिनेता रहे हैं। उन्होंने 2014 से 2016 तक राज्यसभा सदस्य के रूप में राजनीति में भी काम किया। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 400 करोड़ रुपये से ज़्यादा है और उनके पास 40 से ज़्यादा मकान हैं।