किश्तवाड़ (नेहा): जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार दोपहर चशोती गांव में बादल फटने के बाद आई अचानक बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें दो सीआरपीएफ जवान भी शामिल हैं। वहीं 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और 200 से ज़्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है।
चशोती गांव मचैल माता मंदिर मार्ग पर स्थित है जिसका इस्तेमाल श्रद्धालु बेस कैंप की तरह करते हैं। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां टेंटों में रुके हुए थे। बादल फटने से अचानक आए सैलाब ने किसी को संभलने का मौका ही नहीं दिया। गाँव की तस्वीरें देखकर लगता है जैसे किसी ने धरती को चीर दिया हो। दूर-दूर तक मलबा बिखरा है जिसमें गाड़ियां, बाइकें और घर सब तबाह हो गए हैं।