जम्मू (नेहा): उत्तरकाशी के धराली में आपदा के दर्द से देश अभी उबर भी नहीं पाया था कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में माता चंडी के मंदिर के मचैल यात्रा मार्ग पर गुरुवार को बादल फटने से भारी तबाही आ गई। घर, लंगर स्थल, वाहन तिनके की तरह बहते नजर आए। अभी तक 46 शव बरामद किए जा चुके हैं और करीब 120 लोग घायल हैं।
200 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, लंगर वाले और सुरक्षाकर्मी बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी प्रेट्र के अनुसार मलबे के ढेर के नीचे से 167 लोगों को बाहर निकाला गया है। पुलिस-प्रशासन, सेना व सुरक्षाबलों ने बड़े स्तर पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया है। रात को यात्रा मार्ग पर अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा।