नई दिल्ली (नेहा): दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने से पहले ईस्ट जोन की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ईशान किशन इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह 20 साल के खिलाड़ी आशीर्वाद स्वैन को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ईशान को कुछ समय पहले ही ईस्ट जोन की कप्तानी सौंपी गई थी, ऐसे में उनका बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
ईशान किशन की गैरमौजूदगी में बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ईस्ट जोन टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि ईश्वरन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन वहां उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं ईशान किशन के दलीप ट्रॉफी से बाहर होने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
आशीर्वाद स्वैन की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 21 पारियों में 30.75 की औसत से 615 रन आए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 77 रन का रहा है और उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। वहां उन्होंने 32 कैच और 3 स्टंपिंग भी की हैं। बता दें कि दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में ईस्ट जोन का सामना नॉर्थ जोन से होगा। यह मुकाबला 28 से 31 अगस्त तक बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेला जाएगा।