दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली में 32 स्कूलों को सोमवार को बम से उड़ाने की ई-मेल से धमकी मिली। ये सभी दक्षिण, दक्षिण पश्चिम और द्वारका जिले के स्कूल हैं। धमकी मिलने पर जांच के लिए दिल्ली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। स्कूलों को बंद कर छात्रों को घर भेज दिया गया। कई घंटे जांच के बाद पुलिस ने इस धमकी को फर्जी बताया। वहीं, कई घंटे तक चली सघन जांच के बाद स्कूलों में कुछ संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका को बम की धमकी वाला कॉल आने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर खाली करा दिया गया।
पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया और जांच शुरू की ही थी। जांच के दौरान श्रीराम वर्ल्ड स्कूल, मार्डन कान्वेंट स्कूल, इन्द्रप्रस्थ स्कूल व सागरपुर स्थित एक स्कूल से भी धमकी की सूचना पुलिस और दमकल को मिलने लगी। सभी स्कूलों को जांच टीम को भेजा गया और सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। करीब चार घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद पुलिस को किसी भी स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कक्षाएं की गई स्थगित धमकी मिलने के तुरंत बाद सभी स्कूल प्रबंधनों ने अभिभावकों को सूचित कर प्री-स्कूल से कक्षा 12 तक की सभी कक्षाएं स्थगित कर दी। डीपीएस द्वारका, माडर्न स्कूल और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल ने सर्कुलर जारी करके और अभिभावकों को सूचित करके स्कूल बसों और निजी वैन से आने वाले छात्रों को तत्काल घर भेज दिया।
बस ड्यूटी पर तैनात शिक्षक अभिभावकों के साथ लोकेशन साझा कर रहे थे, ताकि सभी बच्चे सुरक्षित पहुंच सकें। निजी वाहनों से आने वाले बच्चों को अभिभावकों से स्कूल परिसर से लेने का अनुरोध किया गया। साथ ही सोमवार को निर्धारित सभी टेस्ट, गतिविधियां और कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए और नई तारीखें जल्द घोषित किए जाने की जानकारी दी।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि जिले की साइबर यूनिट ने मामले में जांच शुरू कर दी है। धमकी भरे ईमेल के आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी बातों का विश्लेषण किया जा रहा है। ऐसी धमकियां अक्सर अफवाह या शरारत का हिस्सा होती हैं, लेकिन किसी भी जोखिम से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।