नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली के दरियागंज इलाके में बुधवार (20 अगस्त) को बड़ा हादसा हुआ। इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि 12 बजकर 14 मिनट पर 3 मंजिला बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिरने की खबर मिली। इसके बाद फायर विभाग ने मौके पर चार गाड़ियां भेजी। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
मलबा हटाने के लिए भारी मशीनरी का उपयोग किया गया। बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य चल रहा था, तभी इमारत अचानक गिर गई। हालांकि, इमारत गिरने के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
तीन लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया और तुरंत एलएनजेपी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान जुबैर, गुलसागर और तौफीक के रूप में हुई है। तीनों मजदूरी करते थे।