नई दिल्ली (लक्ष्मी)- आपका अश्लील वीडियो यां फोटो साइबर क्राइम ब्रांच के पास आया है, ऐसा मैसेज आए तो डरे नहीं। मैसेज भेजने वाला खुद को साइबर क्राइम अधिकारी बताता है।
मैसेज में ‘अश्लील फोटो यां वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने की आशंका जताते हुए आपको वीडियो काल करने के लिए कहा जाता है। ऐसा करने पर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। ऐसा मैसेज आए तो आप इसके लिए साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यह सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत एक अपराध है, और ऐसे मामलों में कानून के तहत सजा का प्रावधान है।
इतना नहीं यदि मामला गंभीर है, तो आप अपने नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। इस के साथ ही आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के शिकायत तंत्र का उपयोग करके आपत्तिजनक सामग्री को हटाने का अनुरोध कर सकते हैं। वहीं अपनी तस्वीरें और निजी जानकारी केवल भरोसेमंद लोगों के साथ ही शेयर करें और “ओपन टू ऑल” सेटिंग से बचें। इस के साथ ही AI टूल्स से बनाई गई अश्लील तस्वीरों को एडिट करके ब्लैकमेल करने वाले साइबर अपराधियों से सावधान रहें।