नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया को अक्सर उनकी प्रेग्नेंसी के चलते टारगेट किया जाता है। शादी के 6 महीने बाद ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया था जिसके बाद वह काफी ट्रोल हुई। लोगों ने उन्हें बिन ब्याही मां और शादी से पहले प्रेग्नेंट होने वाली एक्ट्रेस कहा था। हालांकि नेहा धूपिया ने कभी इसपर ज्यादा बहस नहीं की, लेकिन अब सालों बाद नेहा ने इसपर चुप्पी तोड़ी है। नेहा ने अब जाकर इन बातों पर खुलकर रिएक्ट किया है। आइए बताते हैं नेहा का इन सवालों पर क्या सोचना है।
नेहा धूपिया ने जिक्र किया कैसे उनकी शादी के तुरंत बाद लोगों ने उन्हें प्रेग्नेंसी के लिए ट्रोल किया था। एक्ट्रेस कहती है कैसे लोगों ने उनकी शादी का जश्न मनाने के बजाय उनकी प्रेग्नेंसी टाइमलाइन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, “मैंने अंगद बेदी से शादी की और छह महीने बाद हमारी बेटी (मेहर) का जन्म हुआ। लेकिन हमारी शादी को लेकर सबसे बड़ी चर्चा यही थी कि ‘छह महीने में बच्चा कैसे आ गया? ये कैसे हो गया? एक्ट्रेस कहती हैं आज भी ऐसे सवाल उठाए जाते हैं, आज भी लोग प्रेगनेंसी पर सवाल उठाते हैं। आखिर में नेहा धूपिया ने कहा कि मैं कम से कम आलिया भट्ट और नीना गुप्ता वाली लिस्ट में हूँ, लेकिन मुझे इसपर हंसी आती है।
नेहा धूपिया ने ये जिक्र भी किया कि लोग मेरी शादी पर सवाल खड़ा करने लगे थे। लोग ये तक सवाल कर रहे थे कि आप प्रेग्नेंट हो गई इसलिए अंगद ने शादी की है या सच में आप दोनों के बीच ये प्यार है। नेहा बताती है लोगों की ऐसी बातों पर मुझे हँसना आता है। बताते चले की नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने 2018 में शादी की थी।