नई दिल्ली (नेहा): गुरुग्राम STF और क्राइम ब्रांच ने 5 शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोप है कि सिंगर राहुल फाजलपुरिया की हत्या के लिए ये शूटर गुरुग्राम आए थे। सभी विदेश में बैठे गैंगस्टरों से लगातार संपर्क में थे। STF को इन्हें लेकर इनपुट मिला था। जिसके बाद एक्शन लिया गया। पांचों शूटर बिना नंबर प्लेट की इनोवा कार में सवार थे।
मुठभेड़ के दौरान पांच में से चार बदमाशों के पैर में गोली लगी। जानकारी के मुताबिक, देर रात गुरुग्राम के सेक्टर-93 में पुलिस से इनकी मुठभेड़ हुई थी। आरोपियों की पहचान, विनोद उर्फ पहलवान पुत्र राजपाल निवासी लोहा माजरा झज्जर, पदम उर्फ राजा पुत्र साहिब सिंह गांव लोहा माजरा झज्जर, आशीष उर्फ आशु पुत्र श्री देव गांव जिला सोनीपत, गौतम उर्फ गोगी पुत्र अमन सिंह वाशी दिपालपुर सोनीपत और शुभम उर्फ काला पुत्र रोहतास गांव जाजल जिला सोनीपत के रूप में हुई