सहजनवां (नेहा): दुर्घटना में घायल एक अधेड़ को इलाज के बहाने ले जाकर सड़क किनारे बाइक सवारों ने फेंक दिया। तीन घंटे तक अधेड़ वहीं पड़ा रहा। समय से इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। यह घटना मंगलवार दोपहर गीडा थाना क्षेत्र के सेक्टर-15 मोड़ की है। भाई की तहरीर पर गीडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाहासाड़ निवासी रामसिंह यादव मंगलवार को किसी कार्य से गीडा गए थे। दोपहर करीब एक बजे लौटते समय सेक्टर-15 मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक सवारों ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने बाइक सवारों को पकड़ लिया। इस पर वे इलाज के लिए ले जाने की बात कहकर रामसिंह को साथ ले गए, लेकिन मुरारी इंटर कालेज के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। करीब तीन घंटे तक रामसिंह वहीं तड़पते रहे।