पालघर (नेहा): पालघर जिले के विरार से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां एक परिवार के जश्न के कुछ ही मिनटों बाद सब कुछ बर्बाद हो गया। विजय नगर क्षेत्र में स्थित रामाबाई अपार्टमेंट का पिछला हिस्सा अचानक ढह गया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोकल जॉयल परिवार अपनी बेटी उत्कर्षा का पहला जन्मदिन मना रहा था। जैसे ही केक काटा गया और जश्न शुरू हुआ, पांच मिनट के भीतर ही इमारत का पिछला हिस्सा गिर गया। इस घटना में एक साल की मासूम उत्कर्षा और उसकी मां आरोही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता ओंकार अभी भी लापता हैं।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों ने बिना समय गंवाए राहत कार्य शुरू कर दिया। मलबा हटाने के लिए अपने स्तर पर कोशिश करते हुए लोगों ने रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही सात लोगों को बाहर निकाल लिया। घायलों को नजदीकी विरार और नालासोपारा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
SDRF की दो यूनिट, वसई-विरार महानगरपालिका और पुलिस की टीम मौके पर डटी हुई है। भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का काम चल रहा है, और बचाव दल लगातार यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि कोई जीवित व्यक्ति मलबे के नीचे न छूटे।