नई दिल्ली (नेहा): मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज 28 अगस्त को स्टॉक मार्केट में एंट्री हो गई है। इस आईपीओ ने अपने निवेशकों को लिस्टिंग पर निराश किया है। कंपनी के शेयर आज BSE पर 558 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुले, जबकि इसका इश्यू प्राइस 561 रुपये प्रति शेयर था।
इस तरह निवेशकों को 0.53 फीसदी या हर शेयर पर 3 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। दूसरी तरफ, NSE में भी मंगल इलेक्ट्रिकल के शेयरों की 556 रुपये के भाव के साथ नेगेटिव लिस्टिंग देखी गई।