नई दिल्ली (नेहा): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज 75 साल के हो चुके हैं। उनके जन्मदिन पर देश के तमाम नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं। पीएम मोदी ने भागवत को बधाई देते हुए एक मैसेज लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने एक लेख भी लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि वे एक असाधारण व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखा है। पीएम ने लिखा कि मोहन जी के परिवार से पुराना संबंध रहा है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत से प्रेरित होकर, मोहन भागवत जी ने अपना पूरा जीवन सामाजिक परिवर्तन और सद्भाव एवं बंधुत्व की भावना को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित कर दिया है।” उनके 75वें जन्मदिन के मौके पर, मोहन जी और उनके प्रेरक व्यक्तित्व पर कुछ विचार लिखे। मां भारती की सेवा में उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।