बिलासपुर (लक्ष्मी): हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शनिवार तड़के बादल फटने से कई वाहन मलबे में दब गए और खेत क्षतिग्रस्त हो गए। आपदा को लेकर अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बादल फटने की घटना नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के नम्होल क्षेत्र के गुटराहन गांव में हुई। इस बाबत एक ग्रामीण कश्मीर सिंह ने बताया कि मलबा लेकर बहता पानी कृषि भूमि पर बिखर गया। मलबे के साथ बहता पानी कृषि भूमि को बहा ले गया।
इस बीच, शनिवार सुबह राजधानी शिमला में कोहरा छाया रह। जिससे दृश्यता लगभग कुछ मीटर तक कम हो गई और स्कूल के समय वाहनों से आने-जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की येलो अलर्ट भी जारी की है।
20 जून को राज्य में मानसून की शुरुआत से लेकर 12 सितंबर तक बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में कुल 386 लोगों की मौत हो चुकी है। इन 386 लोगों में से 218 की मौत बारिश से संबंधित घटनाओं में हुई। जबकि 168 सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए।