नई दिल्ली (नेहा): मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कड़ा हमला बोला है। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा महज ‘टोकनिज्म’ है और मणिपुर की जनता का अपमान है। बता दें, पीएम मोदी शनिवार दोपहर मणिपुर पहुंचे। जब से मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा शुरू हुई थी उसके बाद पीएम मोदी की यह पहली मणिपुर यात्रा है। वे चुराचांदपुर (कुकी बहुल इलाका) और इंफाल (मैतेई बहुल इलाका) का दौरा करेंगे।
खरगे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपने स्वागत के लिए भव्य कार्यक्रम कराया है, जबकि लोग अब भी दर्द और तकलीफ में जी रहे हैं। उन्होंने कहा, “3 घंटे का पिट स्टॉप दया नहीं है, यह एक मजाक और पीड़ित लोगों का अपमान है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 864 दिनों की हिंसा में 300 लोगों की मौत हुई, 67 हजार लोग बेघर हो गए और 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। फिर भी पीएम मोदी 46 बार विदेश गए, लेकिन अपने नागरिकों से मिलने एक बार भी मणिपुर नहीं आए।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पिछली बार मणिपुर 2022 में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने डबल इंजन के नाम पर मासूम लोगों की जिंदगियां कुचल दी। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर भी हमला करते हुए कहा कि दोनों नेताओं की लापरवाही और मिलीभगत ने हालात और बिगाड़े। उन्होंने पूछा, “आपका राजधर्म कहां है?”