नई दिल्ली(लक्ष्मी): त्योहारी सीजन नज़दीक आते ही रेल यातायात में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणाओं के बावजूद सीतामढ़ी और रक्सौल जैसे प्रमुख स्टेशनों से कोलकाता, दिल्ली और मुंबई की ओर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में अगले दो महीने पहले ही कोई सीट उपलब्ध नहीं है। लगभग सभी श्रेणियों में सीटें वेटिंग या ‘रिग्रेट’ की स्थिति में हैं। जिससे आम यात्रियों के लिए सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
रेलवे आरक्षण केंद्रों पर जहां पहले टिकट बुकिंग के लिए लंबी कतारें लगती थी। अब वहाँ भीड़ में भारी कमी देखी जा रही है। इसका कारण यह है कि यात्रियों को कंफर्म टिकट अब सीधे नहीं मिल रही। जिससे वे मजबूर होकर बिचौलियों का सहारा ले रहे हैं। बिचौलियों द्वारा यात्रियों से टिकट कंफर्म कराने के बदले भारी रकम वसूली जा रही है।