नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड कॉमेडी फ्रेंचाइजी मस्ती की एक खास फैन फॉलोविंग है। फिल्म की तीन किश्ते रिलीज हो चुकी हैं जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब फैंस को ‘मस्ती 4’ का इंतजार है। फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जवेरी ने हाल ही में खुलासा किया था कि ‘मस्ती 4’ इसी साल पर्दे पर आएगी। अब आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है- ‘एडिटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन का बाकी काम जोरों पर चल रहा है। मेकर्स का मानना है कि मस्ती जैसी यंग-लीड फ्रेंचाइजी के लिए, नॉन-एक्जाम और सर्दियों में रिलीज करना एकदम सही रहेगा। इसकी अनाउंसमेंट जल्द ही एक टीजर के साथ की जाएगी।’
रिपोर्ट के मुताबिक ‘मस्ती 4’ इसी साल 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में एक बार फिर रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी और विवेक ओबेरॉय की तिकड़ी देखने को मिलेगी। ‘मस्ती 4’ बॉक्स ऑफिस पर फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘120 बहादुर’ से टकराएगी। ये फिल्म भी 21 नवंबर, 2025 को रिलीज होने जा रही है। ‘मस्ती 4’ को मिलाप जवेरी डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में टीम फिल्म की टीम ने यूके में फिल्म का 40 दिन का शेड्यूल शूट पूरा किया है। वहीं अरशद वारसी, तुषार कपूर और नरगिस फखरी भी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन गए हैं।
इसके अलावा जेनेलिया डिसूजा, शाद रंधावा, एलना नौरोजी और रूही सिंह भी ‘मस्ती 4’ में खास किरदार अदा करते नजर आएंगे। ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2004 में पर्दे पर आई थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 20.26 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ये हिट साबित हुई थी। इसके बाद 2013 में फिल्म का सीक्वल ‘ग्रैंड मस्ती’ रिलीज हुआ थी। फिल्म के दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 102.21 करोड़ रुपए कमाए और सुपरहिट रही। वहीं तीसरा पार्ट ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ 2016 में रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर महज 13.72 करोड़ रुपए कमाए थे और फ्लॉप साबित हुई थी।